रिपोर्ट -संजय मिश्रा
जनपद चित्रकूट में आज दिनांक 01जुलाई2025 को विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान जुलाई 2025 का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०भूपेश द्विवेदी द्वारा संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का द्वितीय चरण जनपद चित्रकूट में दिनांक 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियां जैसे झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का
छिड़काव,जनजागरूकता आदि संपादित करेंगे। समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अपने कार्य व दायित्वों का पालन किया जाएगा ।दस्तक अभियान दिनांक 11जुलाई 2025 से 31जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। दस्तक अभियान में घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने व दस्त रोग से बचाव हेतु ओआरएस के वितरण का भी कार्य किया जाएगा।उद्घघाटन समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टरबॉर्न डॉ०गंगाराम रतमेले,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह,सहायक मलेरिया अधिकारी आर०के०सिंह,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास,मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल,ज्योति सिंह,जयशंकर गुप्ता,जिला मलेरिया कार्यालय टीम चित्रकूट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर०के०करवरिया, सहयोगी संस्था यूनिसेफ के डीएमसी दिलीप द्विवेदी एवं एसएमओ डब्लूएचओ डॉ०श्याम जाटव सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।