लखनऊ। इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध ने पूरी दुनिया में चिंता की लहर फैला दी है। इसी संदर्भ में शिक्षाविद और शिया विद्वान डॉ. कल्बे सिब्तैन नूरी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से भारत सरकार द्वारा उठाए गए राहत कदमों की खुले शब्दों में सराहना की और वहां फंसे हजारों भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की अपील भी की।
डॉ. नूरी ने कहा, “यह युद्ध पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा है। वहां हजारों भारतीय — जिनमें छात्र और जायरीन शामिल हैं — फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने जिस तत्परता से 110 छात्रों को बाहर निकाला है, वह काबिले-तारीफ है।” उन्होंने आगे कहा, “जहाँ हम सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, वहीं अच्छे काम की सराहना भी जरूरी है।”
उन्होंने बताया कि ये छात्र शिक्षा के लिए और जायरीन इमाम रज़ा अ.स. की ज़ियारत के लिए ईरान गए थे। अब वहां के बिगड़ते हालात को देखते हुए उनके घरवाले बेहद परेशान हैं।
डॉ. नूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद श्री राजनाथ सिंह से गुजारिश की कि शेष फंसे हुए भारतीयों को भी जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात और खराब हुए या अमेरिका युद्ध में सीधे शामिल हुआ, तो वहां फंसे लोगों के लिए मुश्किलें कई गुना बढ़ सकती हैं।