दिल्ली; ओखला के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

दक्षिण दिल्ली:ओखला स्थित एक गोदाम में शनिवार को सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर आग पर काबू पाया। इसमें किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। हलाकि आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है।सुचना मिल रही है की आग लाग्ने से काफी नुक्सान हुआ है

इससे पहले दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर बने कमरे के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग का धुआं जैसे ही वार्ड में पहुंचा तो डॉक्टर और नर्स ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वार्ड में भर्ती 24 महिलाओं व उनके नवजात शिशुओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। इससे किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

लोकनायक अस्पताल की इमरजेंसी प्रभारी डॉ. रितु सक्सेना ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अस्पताल परिसर के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिस्टम की मदद से आग को बुझाया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था।उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा वार्ड में 24 महिलाओं का इलाज चल रहा था। उनके नवजात शिशु भी उनके साथ थे। उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग के कारण अस्पताल में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, जिन तारों में आग लगी थी उन्हें सही कराया जा रहा है।,

Share
Now