अशोक श्रीवास की रिपोर्ट
रामपुर//रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर अब राजनीतिक हलकों में भी विरोध तेज होने लगा है। क्षेत्र के विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विधायक फूलसिंह राठिया ने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि रामपुर विधानसभा अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है।
प्रशासन के निष्क्रियता पर भड़के रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, दी चेतावनी
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सात दिवस के भीतर अवैध रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लगाई गई, तो वे स्वयं सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। विधायक ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल अवैध खनन का नहीं, बल्कि आम जनता के हितों से जुड़ा हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और कार्रवाई की दिशा में कौन से कदम उठाए जाते हैं।
अवैध रेत उत्खनन पर भड़के विधायक फूलसिंह राठिया, कहा, 7 दिन में बंद नहीं हुआ तो खुद उतरूंगा सड़क पर
