राजीव त्यागी मृत्यु मामला: यूथ प्रदेश कांग्रेस ने दी संबित पात्रा के खिलाफ तहरीर….

  • कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता थे राजीव त्यागी टीवी डिबेट्स में जोरदार ढंग से रखते थे बात
  • निधन से ठीक पहले टीवी चैनल पर बहस में थे शामिल, बेंगलुरु हिंसा पर रखा पार्टी का पक्ष
  • बीजेपी के संबित पात्रा संग कई बार हुई तीखी बहस, तूतू-मैंमैं का पुराना इतिहास
  • निधन के बाद लोगों के निशाने पर आए पात्रा, खराब भाषा का इस्‍तेमाल करने के लिए झेल रहे गुस्‍सा.
  • अब संबित पात्रा के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर

Rajiv Tyagi died: कांग्रेस प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी आखिरी बार जिस टीवी डिबेट का हिस्‍सा बने, उसमें बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा भी शरीक हुए थे। पात्रा ने एक वक्‍त त्‍यागी को ‘जयचंद’ कहकर संबोधित किया था। जिसका विडियो अब वायरल हो गया है। जिसके चलते संबित पात्रा के खिलाफ तहरीर दी गई है

नई दिल्‍ली 
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। थोड़ी देर पहले वह एक टीवी चैनल पर डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। बताया जाता है कि बहस खत्म होने के कुछ ही मिनटों में तकलीफ शुरू हुई और वह बेहोश हो गए। उन्हें गाजियाबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। त्‍यागी के निधन के बाद कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं समेत कई नामी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है। वहीं, ट्विटर पर बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा के खिलाफ ट्वीट्स का अंबार लगने लगा है।

कई यूजर्स त्‍यागी की आखिरी टीवी डिबेट का विडियो शेयर कर पात्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पात्रा ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जिससे त्‍यागी की तबीयत बिगड़ गई।
पात्रा ने राजीव त्‍यागी के लिए क्‍या कहा? 
त्‍यागी एक निजी चैनल पर बेंगलुरु हिंसा पर बहस में शामिल हुए थे। जो विडियो वायरल हैं उसमें बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा कहते नजर आ रहे हैं, “हमारे घर के जयचंदों ने हमारे घर को लूटा है। अरे नाम लेने में शर्म कर रहे हैं। वो घर जला रहे हैं और यहां जयचंद नाम तक नहीं ले पा रहे हैं। अरे, टीका लगाने से कोई सच्‍चा हिंदू नहीं बन जाता है। टीका लगाना है तो दिल में लगा और कहो कि किसने घर जलाया है।” त्‍यागी बीच में कहते हैं कि ‘मैं जवाब देना चाहता हूं।’ एक और विडियो वायरल है जिसमें डॉक्‍टर कह रहे हैं कि त्यागी को टीवी डिबेट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया था।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ अयोध्या कोतवाली नगर में तहरीर।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने दी तहरीर। संबित पात्रा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग। दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप।अभद्र टिप्पणी के बाद राजीव त्यागी की तबीयत हुई थी खराब। फिर हुआ निधन। एक चैनल पर संबित पात्रा व राजीव त्यागी कर रहे थे डिबेट।

सोशल मीडिया पर उठाई जा रही है पात्रा की गिरफ्तारी की मांग?
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेताओं के अलावा बड़ी संख्‍या में यूजर्स ने पात्रा के लहजे और भाषा की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने लिखा कि ‘पात्रा ने राजीव त्‍यागी को गद्दार कहा।’ एक अन्‍य कांग्रेस नेता ने कुछ पत्रकारों के साथ पात्रा के नाम गिनाते हुए कहा कि इन लोगों ने मीडिया को बेहद जहरीला बना दिया है। कई यूजर्स ने पात्रा को सीधे-सीधे त्‍यागी की मौत का जिम्‍मेदार ठहराया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Share
Now