भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़ते दिख रहे है इस बिच उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है बता दे की उत्तराखंड में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय महिला है, जो एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं और उन्हें डायबिटीज समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं। और दूसरा मामला एक महिला चिकित्सक का है, जो बेंगलुरु से लौटी हैं और होम आइसोलेशन में हैं।
वही स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि राज्य में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियातन सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी ताकि नए वैरिएंट की समय रहते पहचान की जा सके।
बता दे की स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, विभाग ने जनता से भी सहयोग की अपील की है। और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील करते हुए कहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क अवश्य पहनें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत जांच कराएं।
साथ ही आपको बता दे कि देश में 22 मई तक कोरोना संक्रमण के कुल 277 मामले सामने आ चुके हैं ये मामले तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में देखे गए हैं। उत्तराखंड में अभी कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन अन्य राज्यों से आए दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान