चित्रकूट:श्री लैना बाबा इण्टर कॉलेज में चल रही 10 दिवसीय रंग पाठशाला

रिपोर्ट:- संजय मिश्रा चित्रकूट

चित्रकूट।श्री लैना बाबा इण्टर कॉलेज में भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग के तत्वाधान में 10 दिवसीय रंग पाठशाला चल रही है। यह कार्यशाला 10 मई से 19 मई तक चलेगी। इस कार्यशाला में अभिनय की विभिन्न तकनीकों, अभिव्यक्ति, शारीरिक भाषा, संवाद अदायगी और मंच प्रस्तुति जैसे विषयों पर विशेषज्ञ शालिनी कश्यप प्रशिक्षण दें रहीं हैं। यह कार्यशाला प्रतिदिन 9 बजे से 11 बजे तक चलती है। इस तरह की कार्यशाला विद्यार्थियों  एवं अभिनय में रुचि रखने वाले बच्चों के व्यक्तित्व के निर्माण में उपयोगी अथवा उन्हें एक मंच प्रदान कर रही है। इस कार्यशाला में प्रज्ञा, अजय, शिवा, साक्षी, शिवम् यादव, शिवम्, सार्थक, सुमन, अपूर्वा आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now