मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कहा था, जिस पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मामले की पृष्ठभूमि
मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों से जोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, लेकिन मोदीजी ने उनके समाज की बहन को भेजकर उन्हें सबक सिखाया।
हाईकोर्ट का आदेश
हाईकोर्ट की युगलपीठ ने मंत्री के विवादित बयान को संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ चार घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। युगलपीठ ने पुलिस विभाग को शाम 6 बजे तक एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को सुबह 10:30 बजे निर्धारित की गई है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री को 24 घंटे के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया, तो कांग्रेस देश के सभी पुलिस थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।
रिपोर्ट:- कनक चौहान