विवादित टिप्पणी को लेकर देर रात कांग्रेस विधायक के आवास पर हमला-2 लोगों की मौत’60 पुलिसकर्मी घायल….

ग़ुस्साए लोगों ने विधायक के घर पर पत्थरबाज़ी की. इतने से ही ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद 2-3 गाड़ियों में भी आग लगा दी.

इसके बाद नाराज़ भीड़ डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गई और वहां भी जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ की.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने हमला किया है. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया. इसके अलावा आवास के बाहर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प में 60 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. भीड़ ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास के साथ ही बेंगलुरु ईस्ट के केजे हाली पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया. ये हमला सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट के विरोध में किया गया है. पोस्ट विधायक के भतीजे ने किया था.

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है. किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि पोस्ट से क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. उपद्रवियों ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. इस बीच, विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने लोगों से शांति की अपील की है.

60 पुलिसकर्मी घायल

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं डीजे हाली और केजी हाली पुलिस स्टेशन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प में एक एसीपी समेत 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

110 लोगों को किया गया गिरफ्तार

बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने कहा कि अब तक 110 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share
Now