कोचिंग हब कोटा सुसाइड के मामले में एक बार फिर काप उठा है। यहां नीट परीक्षा से मात्र एक दिन पहले छात्रा ने खुदखुशी क्र ली। जहाँ बताया जा रहा है उसने अपने कमरे में बनी लोहे की ग्रिड में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। छात्रा मध्यप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है , वो अपने परिवार के साथ कोटा शहर में ही रहती थी। फ़िलहाल लड़की ने आत्महत्या क्यु की है , इसका कारण फ़िलहाल साफ नहीं हुआ है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है , जिससे मौत का कारण पता लगाया जा सके। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई में जुट चुकी है।
आत्महत्या के आंकड़े
2023 में कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले, 2022 में 15, 2019 में 18, और 2018 में 20 छात्र आत्महत्या के शिकार हुए थे। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में कोई आत्महत्या की घटना नहीं हुई। डराने वाली बात यह है कि साल के चार महीने ही बीते हैं और अब तक कोटा में 14 बच्चों ने अपनी जिंदगी से हार मानते हुए सुसाइड कर लिया है. साल 2024 में आत्महत्या का आंकड़ा 17 था.