झोटवाड़ा वार्ड 29 ग्रेटर मे पानी की किल्लत से आम जन परेशान…

झोटवाड़ा

जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा के झोटवाड़ा के वार्ड 29 मे पानी किल्लत काफ़ी लम्बे समय से बनी हुई है
जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पार्षद से बार बार की जिस पर भी अनसुना किया जा रहा है स्थानीय वार्ड वासियों का कहना है इस बार हम लोगों से बहुत बड़ी गलती हो गई जो इस पार्षद को वोट दिया और ये समस्या पार्षद के घर के बिलकुल करीब की ही है।

और हम सब ही रोज़ पानी का टेंकर 500 रूपये देकर मंगवाते हैं हम कब तक पानी के टेंकर मंगवाते रहेंगे
वहीं पत्रकार के सामने ही किसी ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी शाहनवाज़ अन्सारी को फोन किया जहाँ अन्सारी तुरन्त मौके पर पहुँचे आम जन ने धरना प्रदर्शन करने की बात कही समस्या अन्सारी ने धरना प्रदर्शन के लिए मना किया तुरन्त वाटरबक्स की के अधिकारी को फोन पर समस्या बताई जिसको जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिलाया,,

वहीं अन्सारी ने बोरिंग या पानी की लाइन दोनों मे से जो भी हो जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही अन्सारी ने बताया की हमारी राजस्थान की माननीय उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी जी खुद इतने बड़े पद पर रहकर आमजन को खुद कहती हैं आपकी जो भी समस्या हो वो हम तक पहुंचाये जिसका समाधान हो सके हम आप सभी को विश्वास दिलाते हैं इस समस्या का जल्द समाधान होगा इसके लिए मुझे उप मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्या बतानी पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now