कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्‍ता ने अपनी पत्नी को मौत के 3 साल बाद यूं कर दिया जिंदा!

यु तो सदियों पहले अपनी बेगम मुमताज की याद में मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था जो आज भी दुनिया के सात आश्‍चर्यों में गिना जाता है। और दुनिया आज भी उसे याद करती है शायद इसी से प्रेणा ली कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्‍ता ने। उन्‍होंने ताजमहल तो नहीं बनवाया लेकिन कुछ ऐसा किया कि अगले कई जन्मो तक दुनिया इसे याद करेगी दरअसल एक हादसे में गुजरी उनकी पत्‍नी कुछ पलों के लिए फिर से ‘जिंदा’ हो गईं। जी हाँ अपने नए घर के गृहप्रवेश के मौके पर जब श्रीनिवास ने अपनी पत्‍नी माधवी के साथ मेहमानों का स्‍वागत किया तो सभी हैरान रह गए।हुआ यह था कि साल 2017 में श्रीनिवास अपनी पत्‍नी और दोनों बेटियों के साथ कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का एक ट्रक से एक्सिडेंट हो गया जिसमें बाकी तो सही सलामत रहे लेकिन उनकी पत्‍नी माधवी की मौत हो गई।

हलाकि इस घटना से श्रीनियाद का पूरा परिवार टूट गया। इससे उबरने के लिए श्रीनिवास ने माधवी की याद में एक घर बनाने का फैसला किया। वह इसमें माधवी की एक ऐसी आदमकद मूर्ति बनवाना चाहते थे जो कि एकदम असली लगे। उन्‍होंने बहुत से कलाकारों से संपर्क किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।इसके बाद मशहूर आर्किटेक्‍ट रंगनान्नवर ने उनका यह सपना पूरा किया। उन्‍होंने श्रीनिवासन की मुलाकात कलाकार श्रीधर मूर्ति से करवाई और श्रीधर ने सिलकॉन वैक्‍स की हूबहू माधवी जैसी मूर्ति बना दी। जिसके बाद एक बार तो खुद उन्‍हें भरोसा नहीं हुआ। इसमें पूरा एक साल लग गया।इसके बाद 8 अगस्‍त को जब उनके नए मकान का गृह प्रवेश था तो श्रीनिवास की दोनों बेटियों ने माधवी को मूर्ति को उनकी फेवरिट गुलाबी साड़ी और गहनों से सजा दिया। इसके बाद मूर्ति को सोफे पर बिठाकर खुद श्रीनिवास भी बगल में बैठ गए। पल भर के लिए एक अनहोनी से बिछड़ा हुआ परिवार फिर पूरा हो गया।

Share
Now