अंशुल कुमार जिला पदाधिकारी बांका के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में घुमंतू परिवार के बच्चों का भविष्य संवरने की उम्मीद….

जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में समुखिया मोड़, बांका के समीप सड़क किनारे कुछ घुमंतू परिवार के बच्चों को कचड़ा चुनते हुए देखा गया। यह घुमंतू परिवार वर्तमान में सड़क के किनारे ही आवासन कर रहे हैं, जिनकी संख्या लगभग 20 है। इन परिवारों से पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में रखने का निदेश जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। इन बच्चों में अधिकांश बच्चे जो कुपोषित हैं, को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने का निदेश दिया गया।
इन सभी बच्चों को अगले 15 दिन तक पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में रखा जाएगा। इसी अवधि में इनका जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा और तत्पश्चात् आधार कार्ड बनवाया जाएगा। आधार कार्ड बन जाने के बाद इन बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से जोड़ा जाएगा।
तात्कालिक रूप से जिला पदाधिकारी ,बांका ने इन बच्चों के बीच बिस्किट पैकेट का वितरण किया। इन बच्चों के अभिभावकों को जिलाधिकारी ने शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इन बच्चों को आवासन, पठ्न- पाठ्न की सभी सामग्री, पोशाक, भोजन आदि की निःशुल्क सुविधा सरकार के तरफ से प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका, दीपक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका, हरेराम सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका एवं अभय कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, बांका उपस्थित थे।

मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Share
Now