पहलगाम के हिल स्टेशन में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर घातक हमला किया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी और कलमा पढ़ने को मजबूर किया. इस क्रूर हमले के बाद पूरा कश्मीर सदमे में है और स्थानीय लोग आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मस्जिदों से हमले की निंदा करते हुए बंद का ऐलान किया गया है और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. कश्मीरी जनता इस घटना से बेहद दुखी और आक्रोशित है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के खूबसूरत हिल स्टेशन पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी गई. कलमा पढ़ने को कहा गया. आतंकियों की गोलियों ने 26 बेकसूर लोगों की जान ले ली. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आतंकवादियों ने पलभर में नरक जैसे हालात बना दिए. इस हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है. हमले के बाद से खुद कश्मीरी गम और गुस्से में हैं. उन्हें अफसोस है कि उनके मेहमानों पर हमला हुआ और उन्हें मारा गया.
आतंकी हमले से कश्मीरी गुस्से में हैं. उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. आतंकियों ने एक खास धर्म के लोगों को टारगेट कर उन्हें गोली मारी हैं. कश्मीर के स्थानीय लोग इस नापाक हमले से सदमे में हैं. आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर की मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है. कारी मंजूर कासमी ने किश्तवाड़ बंद का एलान किया है. मरकजी शूरा ने भी बुधवार को कश्मीर बंद का एलान किया है. कश्मीरी आवाम सड़कों पर उतर कर इस हमले का विरोध कर रही है. यहां के लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और सरकार से आतंकियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.