मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव- हॉस्पिटल में भर्ती- जनता से की यह अपील….

  • मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित, इंदौर के अस्पताल में भर्ती
  • शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर राहत इंदौरी ने कराया था कोरोना टेस्ट
  • रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राहत इंदौरी में ऑरबिंदो अस्पताल में हुए भर्ती
  • राहत इंदौरी ने की अपील, खैरियत जानने के लिए मुझे फोन न करें

कोरोना वायरस का कहर देश में तेज गति से फैलता जा रहा है. मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी.

सतलज इंदौरी के मुताबिक, राहत इंदौरी को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि कोविड स्पेशल अस्पताल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ हैं.

राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं. राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में सोमवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 39,891 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,015 हो गई है।
 

Share
Now