रिपोर्ट:- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी बेगूसराय बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यू.एच.एस. +2 अकहा ररियौना सरकारी विद्यालय की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 419 अंक हासिल किए। वहीं मनिका कुमारी ने 354 अंक हासिल किए। सरकारी विद्यालय में पढ़कर सफलता प्राप्त करने वाली सुप्रिया ने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार महतो और शिक्षक मिथिलेश ने सुप्रिया को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता पर खुशी जताई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुप्रिया ने ‘हिन्द दर्पण’ समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।