सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच साल 1998 से विवाद चला आ रहा है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। लेकिन उस वक्त सभी के होश उड़ गए, जब बिश्नोई ने सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में सरेआम गोली मारकर हत्या करवा दी। इसके बाद से सलमान की सिक्यॉरिटी और बढ़ा दी गई। यहां तक कि ‘सिकंदर’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी कैंसल कर दिया गया था। अब हाल ही सलमान ने अपनी इस फिल्म के एक इवेंट के दौरान लॉरेंस बिश्नोई और उसकी धमकियों को लेकर चुप्पी तोड़ी।
सलमान से जब पूछा गया कि उन्हें जो जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, क्या उनसे उन्हें डर नहीं लगता? इस पर वह बोले, ‘भगवान, अल्लाह, सब उन पर है।’
सलमान बोले- सब अल्लाह और भगवान पर है
सलमान खान ने आगे कहा, ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।’