सरकार खानपुर में उपजिला चिकित्‍सालय , बकानी में सेटेलाईट चिकित्‍सालय खोले तथा चिकित्‍सको के रिक्‍त पदो को भरे- सुरेश गुर्जर

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने आज मांग संख्या 27, 28 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा पर बहस मे भाग लेकर क्षेत्र के विकास के लिये आवश्‍यक कई मांगो को पुरजोर शब्‍दों में सरकार के सामने रखा।
उन्‍होने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि सरकार का दूसरा बजट है और चिकित्‍सा के क्षेत्र में पूरे बजट में खानपुर का नाम तक नही आया है।
आज इस सदन में पक्ष और विपक्ष के साथी चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थय पर सार्थक चर्चा कर रहे है। तो इसमें से अमृत जरूर निकलेगा। यह हर आदमी के जीवन से जुडा विषय है
चाहे आपकी सरकार हो या हमारी सरकार हो, हमें इस पर गंभीरता से चिंतन करना होगा कि हर व्‍यकित चाहे अमीर हो, गरीब को, किसान को , महिलाओ को , बच्‍चो को अच्‍छा ईलाज कैसे मुहैया कराया जाये। ये हम सबकी नैतिक जिम्‍मेदारी है।
विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर सीएचसी को उपजिला चिकित्‍सालय बनाने की मांग करते हुये कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर आबादी करीब 5 लाख है।
सीएचसी खानपुर पूरे मुख्‍यालय की सबसे बडी सी एच सी है यहॉ आसपास के 150 से 200 गांवो के लोग उपचार कराने आते है, जहॉ प्रतिदिन 400 से 500 की ओपीडी है।
यहॉ पर 50 बेड स्‍वीकृत है, इस सीएचसी के लिये नये भवन हेतु सरकार ने अभी जमीन आंवटन की है , इसको उपजिला चिकित्‍सालय मे क्रमोन्‍नत किया जाये साथ ही ब्‍लड स्‍टोरेज यूनिट की भी मांग करता हॅू तथा लंबे समय से चिकित्‍सको के रिक्‍त स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ , नेत्ररोग विशेषज्ञ के पदो को भरने की भी मांग रखी।
खानपुर से दो मेगा हाईवे बारां झालावाड और दरा अरनिया मेगा हाईवे गुजरते है। दुर्घटना होने पर चिकित्‍सा सुविधाये बारां या झालावाड में मिलती है जो कि 40 किलोमीटर की दूरी पर है। यहॉ पर ट्रोमा सेंटर खोले जाने की मांग की ।
बकानी में सेटेलाईट हॉस्पिटल की मांग करते हुए कहा कि बकानी सीएचसी, 40 वर्षो से संचालित है, और यहॉ पर मरीजो की संख्या बहुत ज्यादा रहती है, यह मध्‍यप्रदेश से सटा हुआ इलाका है, मध्‍यप्रदेश के लोग भी यहॉ ईलाज के लिये आते है। यहा 30 बेड स्‍वीकृत है। यहॉ 400 से अधिक की ओपीडी है। इसे सैटेलाईट अस्पताल बनाया जाये और डायलिसिस यूनिट स्‍थापित की जाये।
साथ ही बकानी सीएचसी में रिक्‍त पडे हुये स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन के पदो को भरे जाने की भी मांग रखी।
सीएचसी रटलाई, पनवाड और सारोला में वर्तमान मे केवल 30 बेड स्वीकृत है इनकी क्षमता 75 बेड तक बढाया जाये ।
पूरे विधानसभा में एक भी सीएचसी में मोर्चरी नही है, अत: चार सीएचसी खानपुर, सारोला, बकानी, रटलाई में मोर्चरी स्‍थापित की जाये।
विधानसभा के दो बडे कस्‍बो बकानी और खानपुर में जीवन रक्षण प्रणाली आधारित एंबूलैंस की भी मांग रखी।
इसी पीएचसी हरिगढ, मंडावर और रीछवा को सीएचसी में क्रमोन्‍नत की मांग रखी।
विधायक सुरेश गुर्जर ने आशा सहयोगियों के मानदेय बढाने की मांग करते हुये कहा कि हमारे पूरे ग्रामीण चिकित्‍सा के सिस्‍टम की सबसे छोटी ईकाई आशा सहयोगिनियों को हम हर काम मे लगाते है, सच्‍चाई तो यह है कि चाहे इंजेक्‍शन लगाना हो, ड्रिप चढानी हो , पर्ची बनानी हो, स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड वितरित करने हो, योजनाओ का प्रचार करना हो सब आशा सहयोगिनियों से कराते है और अब तो जो काम ई मित्र करते थे वो आयुष्‍मान कार्ड भी उनसे ही बनवा रहे है। उनके मानदेय में बढोतरी की जाये और चिकित्‍सा सेवा के रिक्‍त पदो को भरा जाये।

Share
Now