राष्ट्रभक्ति व हर्षोल्लास पर्वक 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता।
प्रखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक गुरुवार को मनाया गया।इस अवसर पर शान से आजादी का परचम लहराया गया।मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में हुआ जहां प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी ने झंडोत्तोलन किया।बीआरसी में बीईओ राजेन्द्र पाण्डेय,मनरेगा में पी ओ पंकज कुमार, पंचायत भवन नावकोठी में मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिङ्डू,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नावकोठी में प्रधानाध्यापक विभाकर कुमार,पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी,थाना में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी।वही पहसारा में मां जय मंगल ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान विद्यालय प्रधान रामाशीष सिंह, न्यू सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल छतौना में प्राचार्य प्रभात कुमार,न्यू गैलेक्सी साइंस कोचिंग सेंटर नावकोठी पर वरिष्ठ शिक्षक मो इरशाद ने झंडोतोलन कर सलामी दी।इधर हसनपुर बागर पंचायत भवन पर मुखिया विजय पासवान, रजाकपुर पंचायत भवन पर मुखिया श्वेता भारती, समसा में अभिषेक कुमार पिंटू,विष्णुपुर पंचायत सरकार भवन पर मुखिया प्रभा देवी,पहसारा पश्चिम में निभा देवी,पहसारा पूर्वी में मुखिया दिनेश यादव,डफरपुर में मुखिया सुनैना देवी ने झंडोत्तोलन कर पंचायत वासियों को संबोधित किया।यूको बैंक नावकोठी में शाखा प्रबंधक राहुल किशोर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा छतौना में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सुशील कुमार महतो ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी।वहीं डफरपुर पैक्स अध्यक्ष कुमार गणेश शंकर सिंह, नावकोठी में कार्यकारी पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन कुमार ने झंडा फहराकर झंडे को सलामी दी।इस दौरान राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य ग्रामीण एवं काफी संख्या में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया।

Share
Now