75 साल पुराना इतिहास, 35 एकड़ जमीन, 3 धर्मों का दावा। जानिए इजरायल-फिलिस्तीन जंग का कारण…

7 अक्टूबर की रात जब दुनिया सो रही थी, ठीक उसी वक्त हमास ने इजरायल के अनगिनत ठिकानों पर अचानक रॉकेट से हमला कर दिया।

खबरों के मुताबिक हमास ने इस हमले में 5 हजार से लेकर सात हजार तक रॉकेट दागे। इस हमले में नौ सौ से ज्यादा इजरायली मारे गए. इसके जवाब में पलटकर इजरायल ने भी हमला किया।

अब आपको बताते हैं कि जमीन के एक टुकड़े के लड़ रहै इजरायल और फिलिस्तीन–

बता दे दुनिया कुल 95 अरब 29 करोड़ 60 लाख एकड़ जमीन पर बसी है। जिस पर दुनिया भर के लगभग 8 अरब इंसान बसते हैं. इस 95 अरब 29 करोड़ 60 लाख एकड़ जमीन में से सिर्फ 35 एकड़ जमीन का एक ऐसा टुकड़ा है।सिर्फ 35 एकड़ जमीन के एक टुकड़े की वजह से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बरसों से ये जंग जारी है।

येरुशलम में 35 एकड़ जमीन के टुकड़े पर एक ऐसी जगह है, जिसका ताल्लुक तीन-तीन धर्मों से है. इस जगह को यहूदी हर-हवाइयत या फिर टेंपल माउंट कहते हैं. जबकि मुस्लिम इसे हरम-अल-शरीफ बुलाते हैं। बाद में इजरायल ने इसे अपने कब्जे में लिया।

लेकिन इसके बावजूद आज की सच्चाई ये है कि 35 एकड़ जमीन पर बसे टेंपल माउंट या हरम अल शरीफ ना तो इजरायल के कब्जे में है और ना ही फिलिस्तीन के. बल्कि ये पूरी जगह संयुक्त राष्ट्र के अधीन है।

Share
Now