Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

प्रतापगढ़-क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन “वार्तालाप’’ 24 जुलाई को- सांसद CP जोशी करेंगे उद्घाटन

ब्यूरो प्रतापगढ़ हेमंत सालवी की रिपोर्ट
7413878711


प्रतापगढ़। पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) जयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रतापगढ़ में स्थित “होटल सेलिब्रैशन’’ जीरो माईल चौराहा, मंदसौर रोड़’ में 24 जुलाई, 2023 को प्रातः 10 बजे आयोजित क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन “वार्तालाप” का उद्घाटन चितौडगढ सांसद सी पी जोशी करेंगे।

सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग प्राप्त करना है।


उन्होंने बताया कि इस मीडिया सम्मेलन के आयोजन से पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों के बीच बेहतर समझ और समन्वय स्थापित हो सकेगा। सम्मेलन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर बनाने और लागू करने के लिए मीडिया कर्मियों के सुझाव भी आमंत्रित किये जायेगे।


इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों, आजादी का अमृत महोत्सव एवं फ़्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। मीडिया सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी। क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन के लिए प्रतापगढ़ शहर और जिले के सभी ब्लॉकों तथा कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 50 से अधिक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Share
Now