पुरकाजी ब्लॉक के 14 स्कूलों से 70 छात्र छात्राएं राष्ट्रीय अभियान आविष्कार योजना के अंतर्गत बिंदल पेपर मिल के लिए रवाना चेयरमैन पुरकाजी ने दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय अभियान आविष्कार योजना” के अंतर्गत पुरकाजी ब्लॉक के 14 स्कूलों से कक्षा 6, 7, और 8 के 70 छात्र छात्राएं बिंदल पेपर मील मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए हैं वहां पर छात्र छात्राओं को कागज कैसे बनाया जाता है और पेपर मील कैसे काम करती है यह दिखाया जाएगा जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता रहे पुरकाजी ब्लॉक के गांव लखनौती भोजहेडी ,बढ़ीवाला, बुच्चा बस्ती, चमरावाला, खुदा ,केलनपुर ,भूराहेड़ी, तेजलेड़ा, अब्दुलपुर आदि गांव से 70 छात्र छात्रों को चिन्हित करके इस अभियान के तहत बिंदल पेपर मिल में भेजा गया है नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी ने बसों को पुरकाजी बीआरसी के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रवाना होते समय शिक्षकों और बच्चों ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे लगाए शिक्षकों में मनीष गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए यह व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है सरकार की योजनाएं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए बहुत अच्छी रहती है बच्चों के इस टूर के साथ शिक्षकों के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष गोयल अमित तोमर मधुसूदन शर्मा अमित शर्मा विवेक यादव योगेश त्यागी रामकुमार कुसुम मलिक नीतू त्यागी मंजू यादव अनुराधा विनय कुमार रूप सिंह अनूप बंसल आदि शिक्षको का ग्रुप भी साथ में गए है इस टूर के प्रति स्कूल के छात्र छात्राओं में बड़ा उत्साह रहा

Share
Now