67वी राष्ट्रीय स्कूली तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता S.G.F.I. के लिए बांका का खिलाड़ी शिवम रवाना

राज्य स्तर प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता हेतु ,बिहार टीम का परचम लहराने बांका के लाल, बबलू साह के पुत्र शिवम रवाना हो चुके हैं। वे रोजाना 8 किलोमीटर दूर अपने गांव से निरंतर अभ्यास के कारण ही आज वह राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। तलवारबाजी जिला सचिव हनी का कहना है कि – “खेल बेहतरीन खिलाड़ी को बड़ी पहचान दिलाता है और करोड़ों नौजवान लोगो के लिए एक नई मिसाल बन जाता हैं।खेलों का मौसम है, तैयार रहें और अपने हौसलों को ऊंचा करें” । जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार , दिवाकर झा शास्त्री , ऋतिकेश सिंह,संभव झा, श्यामाचरण कुमार, विभिषण मंडल सहित कई वरिष्ठ महानुभावों ने शुभकामनाएं देकर खिलाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Share
Now