बुजुर्गों को 6000 पेंशन तो 500 में सिलिंडर हरियाणा में कांग्रेस की चुनावी घोषणा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के जनसंवाद के जवाब में अब हर विधानसभा और जिला मुख्यालय पर जन मिलन कार्यक्रम का एलान किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत 11 सितंबर को सीएम मनोहरलाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल से की होगी। उन्होंने कहा कि 76 साल का हो गया हूं, दिल में एक टीस है, जनता से इजाजत लेने आया हूं, एक बात पूछने आया हूं, एक टक्कर इस सरकार से लेना चाहता हूं।

वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट में सात लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।

और कहा की दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

चौधरी उदयभान ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 9.85 लाख लोगों के फर्जी कार्ड बनाकर घोटाला किया।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बाद भाजपा ने जनसंवाद शुरू किया, जिसमें महिलाओं, बेटियों, बुजुर्गो, आम लोगों के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया जा रहा है और वह जन अपमान कार्यक्रम बन गया है।

Share
Now