Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

रात्रि गश्ती के दौरान 600 सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
नावकोठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस गस्ती के दरम्यान गाड़ी सहित उस पर लदा 25 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त किया गया।वहीं शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।कुल 600 सौ बोतल रॉयल्स स्टैग के अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।प्रत्येक बोतल 3.75 एमएल का है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बेगमपुर चौक मोर के पास एक गाड़ी पुलिस को देखते ही चक्का की तरफ भागा।चक्का चौक से ररिऔना जाने वाली सड़क के तरफ मुड़ा।गस्ती गाड़ी को देखते ही कार ड्राइवर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। ड्राइवर किसी तरह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भीतर तलाशी लेने पर उक्त शराब मिला।कार के बारे में पता चला कि इनैया निवासी सत्यनारायण पोद्दार का पुत्र प्रेम कुमार पोद्दार गाड़ी चलाता है।प्रेम कुमार एवं अन्य अज्ञात के साथ मिलकर शराब की खेप मंगाने एवं बिक्री करने का कार्य करता है।रात्रि गस्ती पुलिस का नेतृत्व एसआई अनिल कुमार सिंह कर रहे थे।

Share
Now