कानपुर जिला कारागार में सजा पूरी होने के बावजूद आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैदी जेल से रिहा नहीं हो पा रहे थे ऐसे कैदियों को जेल से रिहा करवाने के लिए स्वयंसेवी संस्था यूथ सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने 6 कैदियों को जेल से रिहा करवा कर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाने का काम किया है जेल से बाहर आने के बाद सभी कैदी फफककर रो पड़े बताते चलें कि इन सभी कैदियों की सजा पूरी हो चुकी थी लेकिन जमाने के पैसे न भरने की वजह से यह सभी जेल काट रहे थे
जेल से बाहर आते ही इन कैदियों ने संस्था का धन्यवाद करते हुए जेल प्रशासन को यह आश्वासन दिलाते हुए कहां की अब वह भविष्य में कभी भी किसी तरह का ऐसा गुनाह नहीं करेंगे जिससे उन्हें वापस जेल की तरफ आना पड़े जानकरी के मुताबिक जेल में बंद ये कैदी रितिक दीक्षित पनकी रतनपुर का रहने वाला था जबकि दूसरा कैदी जितेंद्र मिश्रा किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर का वहीं तीसरा कैदी दीपक राजपूत बाबुपुरवा इलाके में और चौथा कैदी वसीम वेग मूलगंज इलाके का जबकि पांचवा कैदी राकेश रेलबाजार जबकि छठवा कैदी विशाल मिश्रा उन्नाव के हसनगंज का रहने वाला है।
बनाते चले कि स्वयंसेवी संस्था द्वारा इन सभी कैदियों को चिन्हित कर जेल प्रशासन की ओर से दी गई कई कार्रवाई को पूरा करते हुए इन सभी को जेल से आजाद करवाया गया ऐसा पहली बार नहीं है यह स्वयंसेवी संस्था इससे पहले भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए गरीब और असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती आ रही है देश और दुनिया में फैली कोरोना की महामारी के दौरान भी आर्थिक तंगी और भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए संस्था के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्य किए गए थे जिनमें राशन से लेकर पहनने के कपड़ों तक की व्यवस्था कराई गई थी संस्था के पदाधिकारी का कहना है कि समाज में रह रहे लोगों के माध्यम से जैसे ही उन्हें इस तरह की कोई भी सूचना मिलती है की कोई भी व्यक्ति जो किसी भी जाति और धर्म का हो सकता है यदि उसे किसी भी तरह की कोई समस्या है तो उसके लिए संस्था हर तरह से सहायता के लिए तैयार रहती है आज के इस मौके पर एडवोकेट नजमुस्साकिब, एडवोकेट फरहान जावेद संस्था के प्रेसिडेंट डॉ० गियासुद्दीन मोहम्मद संस्था के सेक्रेटरी डॉ० मुबारक अली डॉ० हलीमुल्लाह खान व तारिक हासमी मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुहैल अंसारी एक्स्प्रेस न्यूज़ भारत कानपुर