नवादा में 5 गांजा का पौधा बरामद,आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर….

नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में छापामारी कर पांच गांजा का पौधा बरामद किया.

बताया जाता है कि फरहा गांव के रामू महतो पिता जगदीश महतो के घर के बगल खेत में गांजा उपजाये जाने की गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की है. वहीं मौके से उत्पादक पुलिस को आते देख नौ दो ईगराह हो गए है.सन्नी भगत की रिपोर्ट

Share
Now