Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत गोढ़ी कलस्टर में आयोजित शिविर में 39 ग्रामीणों को मिला राशन कार्ड

नरेश कुमार पटेल की खास रिपोर्ट कोरबा से

कोरबा 18 जून 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आज विकासखण्ड कोरबा के गोढ़ी कलस्टर में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन हाईस्कूल गोढ़ी में किया गया, जिसमें ग्राम बेन्दरकोना, डूमरडीह, भूलसीडीह, बुंदेली, गोढ़ी, गोड़मा, केसला, करमंदी, आंछीमार, करूमौहा, केराकछार, दरगा, मौहार, केरवां, डेंगुरडीह, नकटीखार, पण्डरीपानी, पतरापाली, टेवानारा एवं ठाकुरखेता के ग्रामीणों ने सहभागिता की।
शिविर के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए कुल 39 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 को आधार कार्ड, 10 मनरेगा जॉब काड,र् 1 आयुष्मान कार्ड, 12 पेंशन स्वीकृति, 1 जाति प्रमाण पत्र, 5 उज्जवला कनेक्शन, एवं 2 जनधन खाते जारी किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। यह शिविर ग्रामीणों को योजनाओं से सीधे जोड़ने और उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में सार्थक पहल सिद्ध हुआ।
शिविर में गोढ़ी सरपंच श्रीमती झूलबाई कंवर पण्डरीपानी सरपंच रामसिंह कंवर, केराकछार सरपंच जगसिंह,जनपद पंचायत कोरबा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कौशाम्बी गबेल, विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती महेश्वरी साव सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह अभियान जनजातीय समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके माध्यम से वंचित तबकों को शासन की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है और उन्हें सरकारी योजनाओं का त्वरित व पारदर्शी लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

Share
Now