नवादा में ट्रक से बिस्कुट की आड़ में लायी गयी 369 कार्टन शराब बरामद…….

नवादा जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड के कोडरमा की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक WB 23 E 6015 पर बिस्किट की आड़ में छिपा कर लाई जा रही 369 कार्टून में रहे 8832 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है वहीं मौके से पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के बताया कि शराब लदी वाहन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेरगंज निवासी अजय राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.

गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट_सन्नी भगत

Share
Now