30 हजार लोगों ने घेरा नेतन्याहू का ऑफिस! इजरायल ने दो स्कूलों पर किया हमला, दर्जनों की मौत….

इजरायल ने फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास को जड़ से खत्म करने के लिए उसके खिलाफ गाजा पट्टी में मोर्चा खोला हुआ है. हमास ने इजरायल के ऊपर 7 अक्टूबर को एक बेहद ही भीषण हमला बोला था, जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी. जमीन और हवा से किए गए हमास के हमले में मरने वाले लोग ज्यादातर इजरायली नागरिक थे. इस हमले के बाद से ही इजरायल हमास के कंट्रोल वाले गाजा पर बम बरसा रहा है.

हमास ने जिस वक्त इजरायल पर हमला किया था, उस समय 240 से ज्यादा लोगों को अगवा बनाया गया. इन सभी लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी में ले जाया गया है. वहीं, इजरायल की सेना भले ही कह रही है कि वह गाजा पट्टी में हमास को निशाना बना रही है, मगर उसकी चपेट में फिलिस्तीनी नागरिक आ रहे हैं. अभी तक गाजा में 12000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें बड़ी तादाद बच्चों की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजरायल-हमास से जुड़े लेटेस्ट अपड्टेस क्या हैं.

गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 30 हजार के करीब प्रदर्शनकारियों ने यरुशलम स्थित पीएम के ऑफिस को घेर लिया है. इन सभी लोगों का कहना है कि वे ये जानना चाहते हैं कि सरकार बंधकों को छुड़ाने के लिए क्या कर रही है.
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के जरिए चलाए जा रहे दो स्कूलों पर हमला किया है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई है. अलजजीरा के मुताबिक, इजरायल ने शनिवार को अल-फखूरा स्कूल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. इसके बाद जबालिया शरणार्थी कैंप के ताल अल-जतार स्कूल पर भी हमला किया गया.

नेतन्याहू ने कहा है कि अभी तक गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के लिए हमास के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है. नेतन्याहू ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया कि इजरायल 50 बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौता कर रहा है. इजरायली सेना का कहना है कि बंधकों की संख्या 237 है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में संघर्षविराम की मांगों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि अगर ऐसा किया जाता है, तो इससे शांति हासिल नहीं होगी, बल्कि ये हमास को फिर से हमला करने का मौका देगा. बाइडेन ने इजरायल को ये जरूर कहा है कि वह हमलों के दौरान मानवीय कानूनों का पालन करे

Share
Now