प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित देश भर में अगले 21 दिनों तक टोटल लॉक डाउन कोई भी व्यक्ति नही निकलेगा घर से बाहर पीएम ने कहा की अगर आज न चेते तो कभी नहीं चेत पाएंगे देश 21 साल पीछे हो जाएगा पीएम ने साफ कहा ये धैर्य और अनुशाशन की स्थिति है ऐसे में अगर ये 21 दिन निकाल दिए तो देश इस महामारी से बच जाएगा पीएम ने साफ कहा अमेरिका और इटली जैसे देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी है लेकिन वहाँ के हालातों से हमें सीखने की जरूरत है और हम सीख रहे हैं पीएम ने राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की वही पीएम ने साफ तौर पर कहा कि करोना से जो लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन लोगों कि हमें जमकर सराहना करनी चाहिए चाहे डॉक्टर हो चाहे नर्स हो पैरामेडिकल स्टाफ हो मीडिया हो या फिर पुलिस सभी की हमें सराहना करनी चाहिए पीएम ने साफ कहा कि हमें शपथ लेनी है कि अगले 21 दिनों तक हम घर पर ही रहेंगे और केवल घर पर ही रहेंगे ताकि देश इस आपदा से बच सकें। इसके अलावा करुणाा पीएम ने 15 हजार करोड़़ के बजट की घोषणाा की पीएम नेे राज्य् सरकारों को भी इस दौरान उनकीी केवल स्वास्थ्य्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़़ करनाा ही होना चाहिए