तेलंगाना में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 13 और मामले आए हैं. तेलंगाना में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 21 मामले हो हए हैं. वहीं देश में ओमिक्रान वेरिएंट के कुल 134 मामले हो गए हैं. स्टडी से साफ है कि भले ही ओमिक्रॉन से इतने गंभीर लक्षण नहीं होते कि अस्पताल जाने की नौबत आए लेकिन चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि ये वेरियेंट. नेचुरल इम्युनिटी और वैक्सीन से बनी एंटी-बॉडीज को भी मात दे रहा है. ओमिक्रॉन वेरियेंट में वो सारी चीजें हैं जो कोरोना की नई लहर को जन्म देने की ताकत रखती हैं, ब्रिटेन, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में ओमिक्रॉन ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. भारत में भी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ने लगा है, जो आने वाले दिनों में बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है.
तेलंगाना में Omicron के 13 नए केस आये सामने, जानिए अब तक कुल कितने मामले…..
