March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

PM मोदी के दौरे से पूर्व मिला 1000 किलो विस्फोटक ! पुलिस प्रशासन सकते में !एक व्यक्ति गिरफ्तार…..

राजस्थान के दौसा में एक हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 65 डेटोनेटर और 13 तार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि यह विस्फोटक अवैध खनन में इस्तेमाल किया जाना था.

गौरतलब है कि दौसा में 12 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. इसी बीच गुरुवार को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

पीएम के दौरे से कोई लिंक तो नहीं!

इसमें 65 डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले, 13 कनेक्टिंग वायर बरामद किए गए हैं. ये बरामदगी भांकरी रोड से हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश मीणा के रूप में हुई है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच और पूछताछ कर रही है कि कहीं इसका पीएम के दौरे से कोई लिंक तो नहीं है.

जांच के बाद सामने आएगा सच

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोटक अवैध माइनिंग में इस्तेमाल में लिया जाना था. आज इसकी सप्लाई होनी थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ये बरामदगी की गई है. मामले में पूरी जांच के बाद ही सच सामने आएगा.

12 फरवरी को दौसा आएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 12 फरवरी को एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने आएंगे. यह पहला एक्सप्रेसवे होगा जो करीब 12 लेन का बनाया जाएगा. इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी. अहम बात ये है कि अब दिल्ली से जयपुर और दौसा पहुंचने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मुंबई कॉरिडोर जब बनकर पूरा हो जाएगा तो दिल्ली से मुंबई भी सिर्फ 12 घंटे में पहुंच सकेंगे.

सोहना रोड पर यहां से एंट्री

अगर आप दिल्ली से जयपुर या दौसा जाने के लिए इस कॉरिडोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले धौला कुआं से नेशनल हाईवे 8 होकर गुड़गांव के राजीव चौक पर पहुंचना होगा. फिर वहां से एग्जिट नंबर 10 से सोहना रोड पर आने के बाद टोल टैक्स का दो फ्लाईओवर पड़ेगा.

इसके बाद दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के लिए लेफ्ट ले सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अभी एंट्री केवल इसी जगह से होगी बाद में और एग्जिट बनाए जा सकते हैं. यानी यह कॉरिडोर सोहना से शुरू होगा और अभी सोहना से दौसा वाला स्ट्रेच ही शुरू होगा.

Share
Now