हरमाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का खुलासा, जानलेवा खेल कर रहा हुकुम सिंह…

Oplus_16908288

जयपुर

जयपुर: हरमाड़ा थाना क्षेत्र में 14 नंबर पुलिया के पास अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का खतरनाक कारोबार चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हुकुम सिंह नामक व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का गैरकानूनी कार्य कर रहा है।

यह अवैध रिफिलिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आसपास के लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी है। मौके पर सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है — न तो अग्निशमन उपकरण मौजूद हैं और न ही कोई लाइसेंस या अनुमति।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह काम लंबे समय से चल रहा है, लेकिन किसी ने अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

पुलिस और प्रशासन से सवाल:

कब तक चलेगा यह जानलेवा कारोबार?

क्या जिम्मेदार एजेंसियों को इसकी भनक नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now