सूत्रों की माने तो, पश्चिम बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक आसनसोल पर क्या बॉलीवुड के दो सितारों की लड़ाई देखने को मिल सकती है? क्या ये चुनाव शत्रुघ्न सिन्हा बनाम मिथुन चक्रवर्ती हो सकता है? शत्रुघ्न सिन्हा को दोबारा आसनसोल से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ये अटकलें तेज हो गई हैं.
पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में से एक आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस ने फिर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को खड़ा करने का फैसला तो ले लिया, लेकिन BJP की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा को कौन टक्कर देगा. इस पर अभी भी मुहर लगनी बाकी है. वैसे तो तृणमूल कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में टीएमसी की ओर से नामित करने का फैसला किया गया है.
पश्चिम बर्धमान के नेताओं के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में ममता बनर्जी, बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस फैसले की पुष्टि की. आसनसोल से दोबारा जीत की उम्मीद में शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी से टिकट देने की योजना है. यहां सभी को शत्रुघ्न सिन्हा के क्षेत्रीय नेता के रूप में मान्यता प्राप्त होने की उम्मीद है. यह ध्यान देने की जरूरत है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने 2022 के उपचुनाव में आसनसोल सीट तीन लाख से ज़्यादा अंतर से जीती थी. इसके पहले इसको बीजेपी ने 2014 और 2019 में जीता था.
वहीं BJP की ओर से अग्निमित्रा पॉल और जितेंद्र तिवारी के नाम की सुगबुगाहट आसनसोल के गलियारों में चल रही है. 2022 के उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ अग्निमित्रा पॉल को खड़ा किया गया था लेकिन वो भारी अंतर से हार गई थीं.
शत्रुघ्न सिन्हा के सामने बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पश्चिम बंगाल की इस सीट पर दो सितारों आपस में टकराएंगे। लोकसभा चुनावों में आसनसोल की सीट क्या फिल्मी फाइट के लिए सुर्खियों में आएगी। 2019 के लोकसभा चुनावों में आसनसोल सीट पर बीजेपी के टिकट पर बाबुल सुप्रियो जीते थे, लेकिन उनके इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में जाने पर यहां उप चुनाव हुआ था। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी की टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा किसमे कितना है दम। या तो शत्रुघ्न या मिथुन यह तो जनता तय करेगी.
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा (रांची)