अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं का आरोप, तालिबान उन्हें दफ़्तर में दाख़िल नहीं होने दे रहा….

अफ़ग़ानिस्तान के महिला मामलों के मंत्रालय की कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने दफ़्तर में जाने से तालिबान रोक रहा है. उनका आरोप है कि पिछले तीन हफ़्तों से वो अपने ऑफ़िस नहीं गई हैं और इस कारण अनिश्चितता बनी हुई है.

एक न्यूज चैनल के मुताबिक़, अफ़ग़ान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला कह रही है, “हम सब को इकट्ठा करो, पेट्रोल डाल कर या बम से मार डालो.”

उस महिला कर्मचारी का कहना है कि वो अपने परिवार में अकेली कमाने वाली हैं.

उनका कहना है तलिबान ने महिला मामले से जुड़े मंत्रालय को ख़त्म कर दिया है और अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं का अब कुछ नहीं हो सकता.

अफ़ग़ान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें महिला मंत्रालय के बाहर लगे बोर्ड को बदल दिया गया है.

दावा किया जा रहा है कि अब उस पर महिला मंत्रालय की वजाय ‘ इस्लामी मूल्यों के मार्गदर्शन और आपराधिक कृत्‍यों की रोकथाम का मंत्रालय’ लिख दिया गया है.

Share
Now