सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।
जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
दरअसल, यााचिकाकर्ताओं के वकील विक्रम हेगड़े ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए दलील दी थी कि बहुत सारे राज्य अभी भी लॉकडाउन में हैं।
इस पर शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि यह अधिकारियों को तय करना है।
परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, यह तय करना कोर्ट का काम नहीं है।