जफर खान बने वॉइस ऑफ मीडिया संगठन उर्दू के बुलढाणा जिला अध्यक्ष….

वॉयस ऑफ मीडिया’ को राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के न्याय अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है। जफर खान अतहर खान को वॉयस ऑफ मीडिया संगठन का बुलढाणा जिला अध्यक्ष (उर्दू विंग) नियुक्त किया गया है। संगठन के (उर्दू विंग) राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी और अब्दुल करीम सालार की उपस्थिति में जफर खान अतहर खान की नियुक्त की गई। वॉयस ऑफ मीडिया संस्था पिछले डेढ़ साल से प्रदेश में काम कर रही है और इसमें 18 हजार पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं। अगले दो दिनों में संगठन की बुलढाणा जिला शहर कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी.

नियुक्ति लेटर।

जफर खान अतहर खान
बुलढाणा जिला अध्यक्ष
ईदगाह प्लॉट पारपेठ मलकापुर,
बुलढाणा – 443101
मो. 9881850730

पत्रकारिता में राष्ट्रीय स्तर पर आपके द्वारा किए गए शानदार काम को देखते हुए हमें आपको बुलढाणा जिला स्तर पर काम करने वाले व्हाईस ऑफ मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उर्दू सेल का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है।  हम पत्रकारों और पत्रकारिता के समग्र विकास के लिए काम करेंगे।  मूल्य आधारित पत्रकारिता ही हमारा उद्देश्य होगा।  हम टिकाऊ और सुरक्षित पत्रकारिता के लिए काम करने जा रहे हैं।  हम आशा करते हैं कि आप को दी गई जिम्मेदारी को बखुबी निभाएंगे और काम में तेजी लाएंगे। उसके बाद आपको जिला, तालुका अधिकारियों का चयन करना होगा और अगले काम में तेजी लानी होगी।

 आपको हार्दिक बधाई और अगले कदम के लिए हमारी शुभकामनाएं..!

Share
Now