नौजवान ने पुजारी को बैट से पीटा-VideoViral….

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव ढाबी कलां में मंदिर के पुजारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास ही क्रिकेट खेल रहे नौजवानों ने बैट से की पुजारी की बुरी तरीके से पिटाई की.

https://twitter.com/Satyalivelko/status/1325403229799116801?s=20

हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह नौजवान पुजारी को क्यों मार रहे थे लेकिन कहा जा रहा है कि यह मामला छेड़छाड़ से जुड़ा है.

Share
Now