खूब बच्चे पैदा करो.. मोदी जी मकान बना देंगे’ राजस्थान के मंत्री का बयान वायरल…

जयपुर

राजस्थान की भजनलाल सरकार के विधायकों और मंत्रियों में भी बयानवारों की कमी नहीं है. बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकुंद के बाद अब मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. खराड़ी ने अपनी विधानसभा में लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. हालांकि मंत्री महोदय ने बात बड़े लाइट मोड यानी हंसी ठिठोली में की थी, लेकिन अब उनका बयान वायरल हो रहा है.

आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने जिले के नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप खूब बच्चे पैदा करो, तकलीफ किस बात की है? ये पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोएगा.’

आपको बताते चलें कि खुद खराड़ी की दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं. प्रधानमंत्री मोदी जी आपके छत बना देंगे. इस दौरान मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी उनके बयान को लेकर ठहाके लगाने लगे. मंच पर खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे. झाडोल विधानसभा सीट से चार बार के विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है.

खुद खराड़ी के दो पत्नियां आठ बच्चे

आप को बता दे कि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. इनमें से चार बेटियां और चार बेटे हैं. वो जिस बेल्ट से आते हैं, वहां आज भी बहुविवाह प्रथा है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान की चर्चा हो रही है कि खूब बच्चे पैदा करो इससे आपरो कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रहने के लिए छत देंगे.

Share
Now