शफीकुर्रहमान के बयान पर योगी का सपा पर तंज, कहा- ..

सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बयान पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को सुनाया। वह बोले- ये देश का तालिबानीकरण करना चाहते हैं।

योगी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। तालिबानीकरण करना चाहते हैं। ये चेहरे समाज के सामने एक्सपोज किए जाने चाहिए।

गौरतलब है कि सपा सांसद ने मंगलवार को कहा था कि अफगान में तालिबान का कब्जा सही है।

वहां अमेरिका की हुक्मरानी क्यों? उन्होंने कहा था कि तालिबान वहां की ताकत है। अमेरिका और रूस को तालिबान ने वहां पर टिकने नहीं दिया। तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं।

योगी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि प्रदेश में अलग-अलग माफियाओं से जो जमीन जब्‍त की गई है उस पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे।

योगी ने कहा कि इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी वहीं ध्वस्तीकरण करके गरीबों के आवास बनेंगे।

उधर, अखिलेश यादव ने योगी पर ट्वीट कर तंज कसा कि वो चिंतन कर रहे हैं कि उनके राज में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है उसके कारण जनता में पनपे असीमित आक्रोश का सामना कैसे किया जाए।

सच तो ये है कि वो इस चिंतन में लीन थे कि जनता के आक्रोश का सामना कैसे किया जाए। चुनाव में प्रत्याशी कहां से लाए।

Share
Now