आपकों बता दें कि पिछले कुछ समय से बीजेपी की तरफ से एक नारा दिया जा रहा है। बंटेंगे तो कटेंगे लेकिन कहीं इस बयान का समर्थन किया जा रहा है जबकि कहीं जमकर विरोध भी शुरु हो गया है। दरअसल बीजेपी विधायक पंकजा मुंडे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का विरोध किया है। पंकजा मुंडे ने कहा, “सच कहूं तो यह बयान बीजेपी की विचारधारा के विरुद्ध है”।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो समाज को जोड़ने में विश्वास रखती है, न कि तोड़ने में। पंकजा मुंडे के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे सीएम योगी के बयान से सहमत नहीं हैं और इसका विरोध कर रही हैं ।
वहीं इस विरोध के बाद से ही बीजेपी में अंदरूनी कलह की खबरें आने लगी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है। फिलहाल, पंकजा मुंडे के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ।