योगी की नई टीम में पश्चिम जाट बेल्ट से भी हो सकता है एक डिप्टी सीएम जाने कौन???

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात क्या की मंत्रिमंडल में जगह पाने को पार्टी नेताओं ने लखनऊ से दिल्ली तक पेशबंदी का सिलसिला तेज कर दिया। योगी सरकार की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चर्चाओं का बाजार डिप्टी सीएम पद को लेकर गर्म है। इस सूची में एक और नाम केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का भी जुड़ जाने की चर्चा है

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में केशव प्रसाद मौर्या और डा. दिनेश शर्मा के रूप में दो डिप्टी सीएम थे। योगी सरकार 2.0 में डिप्टी सीएम होंगे या नहीं और होंगे भी तो कितने, इसे लेकर फैसला दिल्ली दरबार से होना है। फिलहाल इस फेहरिस्त में कई नाम शामिल बताए जा रहे हैं। केशव मौर्या और डा. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के सरकार में आने और डिप्टी सीएम पद को लेकर चर्चा है। एक और नाम लखनऊ कैंट सीट से जीते बृजेश पाठक का है। पाठक बसपा से भाजपा में आए थे और निवर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

इस फेहरिस्त का एक और चर्चित नाम केंद्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान का है। बालियान को डिप्टी सीएम बनाए जाने के पीछे तर्क पश्चिमी यूपी में जाटों को साधने का है, जिनके एक बड़े वर्ग ने इस बार रालोद का रुख कर लिया था। नतीजा यह हुआ कि जाट बेल्ट में भाजपा को कई सीटों पर नुकसान हुआ। भाजपा के दो फायरब्रांड चेहरे सुरेश राणा और संगीत सोम को हार का मुंह देखना पड़ा। मुजफ्फरनगर में भी भाजपा को छह में से सिर्फ दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है। बालियान के योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने की स्थिति में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराना होगा। हालांकि अंतिम फैसला पीएम मोदी के स्तर से होगा और नामों पर अंतिम मुहर दिल्ली दरबार से ही लगेगी।

मंत्री पद के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़

मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने को जोड़-तोड़ का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। कुछ विधायकों ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिलकर दावेदारी की। वहीं कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। बता दें कि नई सरकार का शपथ ग्रहण होली के बाद होना है।

Share
Now