WTC FINAL: संन्यास की अटकलों पर रॉस टेलर ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है !

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब टेलर से पूछा कि क्या वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट से काफी प्यार करता हूं। 

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

इस कीवी बल्लेबाज का कहना है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट से काफी प्यार करता हूं।

अभी भी काफी कुछ सीखना चाहता हूं और बेहतर होना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 34-35 साल की उम्र में संन्यास ले लेते हैं।

मैं इस वक्त 37 साल का हूं। अब मुझे समझ आ गया है कि वो ऐसा क्यों करते हैं। रिटायरमेंट के बाद भी कुछ वर्षों तक वही काम करते हैं जो आप पहले कर रहे होते हो।

मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट खेल सकता हूं। अब भी मुझे अपने देश और न्यूजीलैंड के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलना पसंद है।’ 

Share
Now