WTC Final: न्यूजीलैंड बना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन- 144 साल के इतिहास में पहली बार…

नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हिंदुस्तान को करारी शिकस्त दी और टेस्ट इतिहास का पहला विश्व चैंपियन बना. कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में कीवियों ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 8 विकेट से मात दी.

मैच के अंतिम दिन बुधवार को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. सिर्फ दो बल्लेबाज 30 रन से अधिक की पारी खेल सके. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 41 और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से दोनों पारी में कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका.

विराट कोहली को लगातार दूसरी पारी में काइल जेमिसन ने आउट किया. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने 15-15 रन बनाए. टीम ने अंतिम 8 विकेट 99 रन पर गंवाए. पूरी टीम 73 ओवर में 170 रन पर सिमट गई.

Share
Now