डाक विभाग के द्वारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/भारतीय डाक विभाग के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बखरी बाजार उप डाकघर अंतर्गत सेंट पॉल स्कूल के बच्चों के बीच पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पत्र लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन डाक निरीक्षक खगड़िया पश्चिमी राजीव कुमार के नेतृत्व में 9 -15 वर्ष के स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। इस संबंध में डाक निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की डाक विभाग के द्वारा समय-समय पर सभी लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित की जाती है ताकि लोगों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इसके साथ ही आम लोगों में भी डाकघर के प्रति विश्वसनीयता बना रहे जिसको ले स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है ।इसी कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के तहत बच्चों को इसमें शामिल कराकर उनकी प्रतिभाओं की खोज की जा रही है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर डाक अधिदर्शक हरि कुमार, प्रदीप झा के अलावा विद्यालय शिक्षिका मधु शर्मा शामिल थे।

Share
Now