हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार? सामने आई पूरी सच्चाई…

नई दिल्ली
छत्रसाल स्टेडियम मर्डर में वॉन्टेड पहलवान सुशील कुमार को लेकर खबर आई कि गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन कुछ ही देर बाद मीडिया में चल रही खबरें गलत साबित हुईं। सुशील कुमार अब भी फरार है और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसकी पुष्टि एनबीटी के सूत्रों ने की है। सूत्र ने बताया पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मीडिया में कुछ खबरें चलीं जो सही नहीं हैं।

ओलिंपिक में दो बार भारत के लिए मेडल जीत चुके हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज की कर दी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनपर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।

मेरठ टोल पर CCTV में कैद
छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की दरम्यान हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर, सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार है। एक वीडियो फुटेज सामने आई है, जो मेरठ टोल प्लाजा की बताई जा रही है। सुशील कार की फ्रंट सीट पर बैठा दिख रहा, जबकि एक लंबा तगड़ा शख्स कार चला रहा है। फुटेज को 6 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को युवक और कार की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, सुशील, हरिद्वार स्थित एक बाबा से मदद मांगने गया था।

Share
Now