World cup:फिर टूटा सपना!वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त छठी बार बना…..

वनडे विश्व कप फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।

भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए।

भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।

Share
Now