जूनियर विश्व चैंपियन एथलीट हिमा दास समेत दूसरे एथलीटों ने एनआईएस पटियाला के गल्र्स हॉस्टल में दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा । यह पहला मामला नहीं है जब लॉकडाउन के बाद एनआईएस निशाने पर है। हिमा ने वर्चुअल बैठक के जरिए खुद इस मामले को खेल मंत्री किरेन रिजिजू और साई अधिकारियों के समक्ष रखा। इसके बाद खाने की नियमित जांच के लिए साई ने एक न सिर्फ कमेटी का गठन कर दिया बल्कि खिलाडियो की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया।
सूत्रों के अनुसार हिमा ने खेल मंत्री और साई के समक्ष खाने में नाखून निकलने और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की थी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब एथलीटों ने खाने को लेकर शिकायत की है। अमर उजाला के पास मौजूद साक्ष्यों के मुताबिक एथलीटों ने रात में साढ़े आठ बजे से पहले खाना खत्म होने की शिकायत की है। इस शिकायत को बाकायदा एथलीट ने उपस्थिति रजिस्टर में अंकित किया है।
हिमा की शिकायत के बाद साई अधिकारियों ने दो सहायक न्यूट्रीशिनिस्ट पर कारवाई करने की तैयारी कर ली है। साई की ओर से बताया गया है कि हिमा की अगस्त माह में की गई शिकायत का निवारण कर लिया गया है। खुद हिमा दास यहां के खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट हो चुकी हैं। हालांकि दो दिन पूर्व हिमा कैंप से छुट्टी लेकर असम जा चुकी हैं।
विश्व चैंपियन एथलीट हिमा दास ने एनआईएस में खाने की गुणवत्ता पर उठाये सवाल…
