ग्लोकल विश्वविद्यालय में विकसित भारत 2047 पर कार्यशाला आयोजित

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर. डॉ. पी .के भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभागार में “विकसित भारत 2047” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का संयोजन विकसित भारत 2047 के ग्लोकल विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा ने किया।
प्रशिक्षणकर्ता के रूप में ग्लोकल विश्वविद्यालय की “विकसित भारत 2047 टीम” के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मिश्रा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की एवं इस टीम की सदस्य स्वर्णिमा सिंह ने युवाओं के विचारों को ऑनलाइन अपलोड करने के तरीके बताए।
इस कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद वसीम ने किया।
इस वर्कशॉप में उपरोक्त गणमान्य के साथ-साथ प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
Now